Explore

Search

November 8, 2025 8:45 am

एस.एस.सी. एवं एच.एस.सी. टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित

राजसमन्द। श्रीनाथजी उदयपुर टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड एवं भीलवाड़ा-राजसमंद टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आज ज़िला परिषद सभागार में ज़िले के एस.एस.सी. एवं एच.एस.सी. परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन कंपनी की स्टेक होल्डर्स एंगेजमेंट गतिविधियों के अंतर्गत किया गया।

कार्यक्रम में ज़िला कलक्टर अरुण हसीजा, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता तथा एनएचएआई उदयपुर पीआईयू के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल चौधरी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर टॉपर्स विद्यार्थियों को नवीनतम टैबलेट, मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने और देश व समाज के विकास में योगदान देने का संदेश दिया।इस दौरान प्रोजेक्ट हेड जयनन्दन मिश्रा , अरुणेंद्र सिंह बगेल, लिलेंद्र सूर्यवंशी, रूपाखेड़ा टोल मेनेजर राकेश कुमार दायमा, अमित कुमार आदि टोल के कई कर्मचारी मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर